पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। आलम ये बन चुका है कि अब पाकिस्तानी फैंस ही अपने स्टार गेंदबाज़ को टीम से बाहर करने की बातें कर रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इडेन गार्डेंस के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने दो अहम कैच टपकाए हैं जिस वजह से पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा अपने स्टार गेंदबाज़ पर उबाल खा रहा है।
इस मैच में शाहीन ने पहले डेविड मलान का कैच टपकाया और फिर इसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स का भी एक बहुत आसान सा कैच छोड़ दिया। जब शाहीन ने बेन स्टोक्स का कैच टपकाया था तब वह महज 10 रनों के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान पर तूफान मचाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और 76 गेंदों पर 84 रन ठोक डाले। यही वजह है फैंस शाहीन से काफी नाराज हैं।
पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग देखकर अब हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'अफरीदी ने दो कैच छोड़े। अभी भी कुछ नहीं बदला है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पता है सेमीफाइनल में नहीं जाओगे, लेकिन ये मैच तो जीतो।' एक यूजर ने तो शाहीन को टीम से बाहर करने तक की बात कह दी। उन्होंने लिखा, 'सब बाबर के पीछे पड़े हैं। ये शाहीन को टीम से बाहर करना चाहिए।'