Advertisement
Advertisement
Advertisement

'तुम USA टीम में चले जाओ कुलदीप यादव', फिर ड्रॉप हुआ स्टार गेंदबाज़

IND vs SL ODI: भारत श्रीलंका पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव सिर्फ बेंच गर्म कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'तुम USA टीम में चले जाओ कुलदीप यादव', फिर ड्रॉप हुआ स्टार गेंदबाज़
Cricket Image for 'तुम USA टीम में चले जाओ कुलदीप यादव', फिर ड्रॉप हुआ स्टार गेंदबाज़ (Kuldeep Yadav)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 10, 2023 • 01:57 PM

Kuldeep Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (10 जनवरी) को गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कई भारतीय स्टार खिलाड़ी बेंच गर्म करते नज़र आ रहे हैं जिनमें से एक हैं कुलदीप यादव। बीते समय में कई बार ऐसा देखा गया है कि भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट कुलदीप यादव को सिर्फ और सिर्फ बैकअप प्लेयर के तौर पर देख रहा है। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 10, 2023 • 01:57 PM

USA चले जाओ कुलदीप: भारत श्रीलंका वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जिस वजह से फैंस नाराज हैं। एक यूजर ने अपने गुस्सा दिखाते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'कुलदीप यादव को तो अब यूएसए टीम में चले जाना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पहले रवि बिश्नोई, फिर युज़ी; फिर कुलदीप और अब सू्र्यकुमार यादव और फिर ईशान किशन।'

Trending

बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस सिर्फ कुलदीप यादव के लिए ही नहीं बल्कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के लिए भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि ईशान किशन ने हाल ही में दोहरा शतक जड़ा ऐसे में उन्हें टीम का हिस्सा होना ही चाहिए। वहीं सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने भी हाल ही में टी20 फॉर्मेट में जोरदार शतक लगाया। ऐसे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि हाल ही में कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेललेज, कसून रजिथा, दिलशान मदुशंका

Advertisement

Advertisement