Kl Rahul: इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने केएल के द्वारा निजी कारणों के लिए मांगी गई लिव यानी छुट्टी को स्वीकार कर लिया है। अगले साल की शुरुआत में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी कर सकते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल के द्वारा मांगी गई छुट्टी पर रिएक्ट कर रहे हैं।
ट्विटर पर यह खबर सामने आने के बाद से ही फैंस ने खिलाड़ी को घेरा है। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि 'आईपीएल पूरा खेलो, इंटरनेशनल क्रिकेट से रेस्ट लो और फिर वर्ल्ड कप खेलो।' एक अन्य यूजर ने केएल राहुल पर तंज करते हुए रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, 'आईपीएल के लिए वापस आ जाना।' कई यूजर ने कमेंट करते हुए राहुल के लिए लंबी छुट्टी की बात कही है।
Be like IPL pura khelo rest international cricket and then play WC match
— hardy (@hardiks72357020) December 1, 2022
Klol should be given permission for leave whenever he want . That will benefit Indian cricket
— LIBERAL (@liberalviratian) December 1, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप में रहे फ्लॉप: केएल राहुल से फैंस खासे नाराज हैं। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने काफी निराश किया। राहुल ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेलकर महज़ 128 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 21.33 और स्ट्राइक रेट 120.75 भी निराशाजनक ही रहा। वह टीम को तेज शुरुआत नहीं दे सके, जिस कारण भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट में खासा नुकसान हुआ।
