India vs England Semi Final: एडिलेड ओवल मैदान में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 13 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेलेगी। टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो एकबार फिर फैंस को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। इससे पहले सुपर-12 मुकाबले में जब भारत-पाक की टक्कर हुई थी तब टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को शिकस्त दी थी।
ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत से हिसाब बराबद करने के इरादे से मैदान पर उतर सकती है। भारत-पाक फाइनल की संभावना के बीच ट्विटर पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने महाभारत के विदुर नीति से जुड़ा मीम शेयर किया जिसमें लिखा था,'हारना है तो इंग्लैंड से हार जाना कोई लज्जा नहीं, परंतु फाइनल में जीत ही एकमात्र विकल्प है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'सेमीफाइनल की इतनी चिंता नहीं है जितना फाइनल में पाकिस्तान को लेकर हो रही है।' वहीं अन्य यूजर्स भी एक से बढ़कर एक मीम शेयर कर रहे हैं। बता दें कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। पाकिस्तान के लिए ये वर्ल्ड कप किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है।
Vidur neeti to #RohitSharma #INDvsENG #T20Iworldcup2022 #T20WorldCup #cryptocrash #earthquake #Semifinal pic.twitter.com/WHpIBZZnGR
— Lokesh Chand (@Lokesh_2020V) November 10, 2022
Message from all indians ... #INDvsENG #T20WorldCup pic.twitter.com/ef3LGyXkXl
— Jo Kar (@i_am_gustakh) November 10, 2022
Scenes! #INDvsENG pic.twitter.com/sXxOATbrk8
— MUSKAN (@Musskey) November 10, 2022