Advertisement
Advertisement
Advertisement

'Knock out में हराता है, फाइनल में पहुंचाता है' इंडियन फैंस के लिए भी किंग बने केन; वायरल हुए मजेदार मीम्स

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में रोमांचक अंदाज में हराकर भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल का टिकट पक्का कर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 13, 2023 • 13:30 PM
Cricket Image for 'Knock out में हराता है, फाइनल में पहुंचाता है' इंडियन फैंस के लिए भी किंग बने केन
Cricket Image for 'Knock out में हराता है, फाइनल में पहुंचाता है' इंडियन फैंस के लिए भी किंग बने केन (Kane Williamson)
Advertisement

Kane Williamson: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया था जिसे कीवी टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर 1 रन चुराकर जीत लिया है। न्यूजीलैंड की जीत के साथ अब भारतीय टीम भी WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के अलावा सिर्फ श्रीलंका की टीम WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में बची थी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC फाइनल का अपना टिकट पक्का कर चुका है।

इस मैच में केन विलियमसन कीवी टीम के हीरो रहे। केन ने न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में 194 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 121 रन बनाए। इस रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर 1 रनों की जरूरत थी, ऐसे में जिस तरह केन ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए दौड़ लगाई उसे देखकर फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं। सिर्फ कीवी फैंस के लिए ही नहीं बल्कि केन विलियमसन अब भारतीय फैंस के लिए भी किंग बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में मीम शेयर किये जा रहे हैं।

Trending


बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को इस सीरीज में कीवी टीम को किसी भी कीमत पर 2-0 से हराना था, लेकिन उन्होंने पहला मुकाबला गंवा दिया और अब वह WTC की रेस से भी बाहर हो चुकी है। हालांकि क्राइस्टचर्च में लंकाई टीम ने काफी शानदार खेल दिखाकर न्यूजीलैंड को काफी कड़ी टक्कर दी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (87) और दिमुख करुणारत्ने (50) की पारियों के दम पर 355 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (102) और मैट हेनरी (72) की पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 373 रन टांगे। श्रीलंका की चौथी इनिंग में 302 रन बना और न्यूजीलैंड को आखिरी इनिंग में 285 रनों का टारगेट मिला, जिसे मेजबानों ने केन विलियमन (121) और डेरिल मिचेल (81) की पारियों के दम पर आखिरी गेंद पर जीत लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement