भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान कप्तान केएल राहुल महज़ 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। केएल राहुल का खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जिस वज़ह से अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है। भारतीय फैंस का मानना है कि केएल राहुल से बेहतर ऑप्शन टीम के पास अवेलेबल हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके नहीं मिल रहे।
एक यूजर ने राहुल के आउट होने के बाद उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'केएल राहुल को टीम में नहीं होना चाहिए। इन्हें कप्तानी कैसे मिल गई?', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या केएल राहुल मयंक अग्रवाल से भी बेहतर है? मुझे शक है, खासकर ऐसी कंडीशन में जहां मयंक डोमिनेट करता है।' एक अन्य यूजर ने तो केएल राहुल को इंडियन टीम का सबसे बड़ा फ्रॉड ही बता दिया।

