Cricket Image for 'ओए, एक मैच तो जीत के जाओ', CSK ने लगाया जीत का चौका तो भड़के फैंस (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का बुरा दौर जारी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा की सीएसके को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही चेन्नई मौजूदा सीज़न में लगातार चार मुकाबले हार चुकी है। इस मुकाबले में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
इस सीज़न में लगातार दो मैच हारने के बाद केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना जीत का खाता खोल लिया है। इस सीजन में ओपनर का रोल निभा रहे अभिषेक ने सिर्फ 50 गेंदों में पांच चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 75 रनों की आतिशी पारी खेली और आखिरकार दिखा ही दिया कि उनके अंदर भी वो स्पार्क है जो इस बड़े मंच पर चाहिए होता है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड