आईपीएल 2022 के 59वें मैच में डेवोन कॉनवे के साथ जो हुआ उसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे गोल्डन डक पर आट हो गए। कॉनवे ने खेल के पहले ओवर में डेनियल सैम्स की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि, वो चूक गए और ये गेंद उनके पैड पर जा लगी। मुंबई के खिलाड़ियों ने अपील की और मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू करार दे दिया।
दिलचस्प बात ये रही कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी और चाहते हुए भी कॉनवे अंपायर के फैसले के खिलाफ नहीं जा सके। अब आप लोग कहेंगे कि DRS होते हुए भी उन्होंने इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया तो आपको बता दें कि कॉनवे को जिस समय आउट दिया गया उस समय स्टेडियम की बत्ती गुल थी और इसी के चलते वो DRS नहीं ले पाए। सीएसके के लिए ये एक बड़ा झटका था क्योंकि कॉनवे अपने करियर की शानदार फॉर्म में थे लेकिन उनके साथ ऐसी अनहोनी हुई जो आज से पहले किसी बल्लेबाज़ के साथ नहीं हुई थी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड