बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बेशक शिखर धवन के बल्ले से रन ना निकले हों लेकिन जब बात वनडे क्रिकेट की आती है तो जो निरंतरता शिखर धवन ने इस फॉर्मैट में दिखाई है वो शायद ही किसी ओपनर ने दिखाई हो और जब बात आईसीसी इवेंट्स की आती है तो शिखर धवन की किसी खिलाड़ी से तुलना करना ही बेमानी होगी।
वनडे क्रिकेट में कई सालों तक टीम इंडिया की रीढ़ रहने के बाद अब ऐसा लगता है कि धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है। धवन इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों में बल्ले से सिर्फ 18 रन ही बना सके थे।
एकतरफ धवन इन तीन मैचों में फ्लॉप रहे तो दूसरी ओर ईशान किशन को सिर्फ तीसरा वनडे ही खेलने को मिला और उन्होंने इस मैच में जो किया उसने शायद धवन का वनडे करियर खत्म कर दिया है। किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाकर वनडे टीम में ऐसी दस्तक दी है कि शायद वो अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखेंगे।