AUS vs IND: 'टूटी नहीं है आस हम रच देंगे इतिहास', टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे फैंस
Twitter Reactions: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 407 रन बनाने हैं।
Twitter Reactions: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 407 रन बनाने हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं।
भारत को पाांचवे दिन मैच जीतने के लिए 309 रन बनाने हैं। यह लक्ष्य काफी मुश्किल है लेकिन फैंस और खिलाड़ियों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को चेज करने में टीम इंडिया के सपोर्टर्स उनका साथ देते हुए नजर आ रहे है और ट्विटर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। टीम इंडिया के फैंस को पूरी उम्मीद है कि पांचवे दिन सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया इतिहास रच देगी।
Trending
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'हम कर सकते हैं।' लक्ष्मण ने लिखा, 'काफी मजेदार स्थिति है। एक बल्लेबाज के रूप में आपको सकारात्मक रहने की जरूरत है। अपने विकेट को महत्व देना होगा और गेंदबाजों पर दबाव बनाना होगा। दिलचस्प होगा 5 वां दिन।'
We can#AUSvIND
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 10, 2021
Love this situation. As a batsmen you need to value your wicket without comprising on your positive intent and allow the bowlers to dictate terms. Interesting 5th day looms. #AUSIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 10, 2021Test cricket is love...ek ek ball me majha aane wala h kal bhai... #INDvAUS #AUSvsIND
— Inning Star(@InningStar) January 10, 2021Pujara 100+
— Sivabalan (@ImSbalan) January 10, 2021
Rahane 100+ not out
Vihari 50+
Pant 50+ not out
India wins by 6 wickets.
Yes I'm that always optimistic Indian cricket fan.#AUSvsIND #IndiavsAustralia #SydneyTest #INDVAUStestबता दें कि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को झटका लगा है। ऋषभ पंत के अलावा रविन्द्र जडेजा भी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। पंत चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं लेकिन जडेजा को बांए हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। जडेजा इस चोट के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।