श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवी और रैना को टीम में शामिल नहीं करने पर फैन्स ने चयनकर्ताओं की लगाई क्लास
27 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से युवराज सिंह और सुरेश रैना की वापसी टीम इंडिया में नहीं हुई। ऐेसे में युवी और रैना के फैन्स एक बार फिर गुस्से में आ गए
27 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से युवराज सिंह और सुरेश रैना की वापसी टीम इंडिया में नहीं हुई। ऐेसे में युवी और रैना के फैन्स एक बार फिर गुस्से में आ गए हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
गौरतलब है कि युवराज सिंह यो- यो टेस्ट की तैयारी करने के लिए बेंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अभ्यास कर रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने एक बार फिर युवराज सिंह को नजरअंदाज कर दिया है। जिससे दोनों खिलाड़ियों के फैन्स काफी नाराज हो गए हैं।
कई फैन्स का कहना है कि मुख्य चयनकर्ता एम एसके प्रसाद को टीम चयन करने नहीं आता है और वो इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ है। गौरतलब है कि चयनकर्ताओं मे एक बयान दिया था जिसमें टीम का चयन रोटेशन प्रणाली के तहत होगा। इस बयान को भी लेकर फैन्स काफी गुस्सा कर रहे हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
सभी फैन्स का मानना है कि चयनकर्ता सिर्फ झुठी बातें करता है और वो चाह रहे हैं कि युवी और रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लें। यहां देखिए क्रिकेट फैन्स के कॉमेंट►
No Raina No yuvraj bcci selection full of politics msk Prasad said routine selection?
— TJ சுரேஷ் (@slraina17) November 27, 2017
I think MSD ne drop karaya hai Yuvi ko
— Ro Singh (@RocketRangbaaz) November 27, 2017