14 साल के वैभव सूर्यवंशी की फैन फॉलोइंग भारत में तो है ही लेकिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वो विदेश में भी फैंस के चहीते बनते जा रहे हैं और इसका एक उदाहरण इंग्लैंड में देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में धूम मचाने के बाद, इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में भी अपने बल्ले का जलवा बिखेरा है। इंग्लैंड में भारतीय अंडर-19 टीम के साथ खेल रहे सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल दिखाया है।
भारत की अंडर-19 टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड अंडर-19 टीम को हराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान सूर्यवंशी के लिए फैंस की दीवानगी अपने चरम पर दिखी और इस युवा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए दो फैनगर्ल्स घंटों गाड़ी चलाकर उनसे मिलने के लिए पहुंची। ये पता चला है कि अनन्या और रीवा नाम की दो लड़कियों ने सूर्यवंशी के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए 6 घंटे का सफ़र तय किया। इस दौरान इन दोनों लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी हुई थी।
राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया और तस्वीर शेयर की। राजस्थान रॉयल्स ने इस कहानी को बयां करते हुए लिखा, "ये इस बात का सबूत है कि हमारे पास सबसे बेहतरीन फैंस क्यों हैं। वॉर्सेस्टर तक 6 घंटे गाड़ी चलाई। उनकी गुलाबी जर्सी पहनी। वैभव और टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया। वैभव जितनी ही उम्र की आन्या और रीवा के लिए ये दिन यादगार रहा।"
Proof why we have the best fans
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 9, 2025
Drove for 6 hours to Worcester
Wore their Pink
Cheered for Vaibhav & Team India
Aanya and Rivaa, as old as Vaibhav himself, had a day to remember pic.twitter.com/9XnxswYalE