ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) और स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने इतिहास रच दिया। नटराजन ने 78 रन देकर 3 विकेट, वहीं सुंदर ने 89 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसके चलते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर ही रोक दिया।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत के लिए डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ियों ने एक पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले आखिरी बार 72 साल पहले हुआ था।
साल 1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट में मंटू बनर्जी (Mantu Banerjee) और गुलाम अहमद ने यह कारनामा किया था। बनर्जी और अहमद ने इस टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
Good Performance by India inexperienced bowling attack.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ#AUSvIND #natarajan #washingtonsundar #shardulthakur pic.twitter.com/tarfWnOOW0