Advertisement

आईपीएल : पुणे और दिल्ली के मैच पर सट्टा लगा रहे 2 लोग गिरफ्तार

धमतरी, 18 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में सट्टेबाजी का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 20 व 22 मई को आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। जिसको देखते हुए पुलिस गिद्ध

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 18, 2016 • 23:28 PM
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Advertisement

धमतरी, 18 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में सट्टेबाजी का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 20 व 22 मई को आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। जिसको देखते हुए पुलिस गिद्ध की नजर जमाएं बैठी है। काफी मशक्कत के बाद जिला अपराध शाखा टीम ने शहर के दो सट्टेबाजों को पकड़ने में सफलता पाई है।

जिला पुलिस अधिक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से धमतरी शहर में भी क्रिकेट मैच पर सट्टा खेले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थीं। पुलिस टीम को सट्टा लगाने वाले कैलाश उर्फ कैलू बख्तानी एवं मनीष वाधवानी को पकड़ने में सफलता मिली है। 17 मई को शहर की गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह दोनों आईपीएल मैचों पर सट्टा खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को पकड़ा। पुलिस कार्रवाई के दौरान पता चला की राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले जा रहे मैच पर लाखों का सट्टा खेला गया। पुलिस को कार्रवाई के दौरान सट्टेबाजों से 39,580 रूपए नगद, दो मोबाइल सेट मिले।

Trending


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से आईपीएल एवं अन्य क्रिकेट मैचों में भी लोगों से रूपए लेकर सट्टे का काम कर रहे हैं। धमतरी शहर में क्रिकेट सट्टा खेलने वालों में पैसा एवं पट्टी कलेक्शन कर रायपुर के एक बड़े सटोरिये के पास कटिंग करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि धमतरी शहर में कुछ और क्रिकेट सटोरिये हैं जिनके द्वारा भी रोजाना लाखों रूपए का सट्टा खेला जाता है। उनके द्वारा भी अन्य शहरों के बड़े खाईवालों को कटिंग दिया जाता है। धमतरी में अन्य क्रिकेट सटोरियों के बारे में आरोपियों के द्वारा नाम और पता दिया गया है उनकी भी तलाश की जा रही है।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS