Chris Gayle (© IANS)
मैनचेस्टर, 26 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि उनके करियर में टेस्ट में लगाए गए दो तिहरे शतक और 2015 वर्ल्ड कप में लगाया गया दोहरा शतक सबसे ऊपर स्थान रखते हैं। गेल ने बुधवार को कहा है कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
गेल ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक निश्चित तौर पर मेरे करियर में सबसे ऊपर रहेंगे, साथ ही वर्ल्ड कप में दोहरा शतक भी, लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ है। ईमानदारी से कहूं तो बहुत लंबी सूची है लेकिन अभी मैं यहीं तक सीमित रहूंगा।"
गेल भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं।