श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, यह दिग्गज बाहर Images (twitter)
मेलबर्न, 26 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी की चोट के चलते रविवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बीच, कप्तान एरॉन फिंच इस सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, टाई शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और अब जल्द ही उनकी जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी।
टाई की गैर मौजूदगी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन आस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे।