इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने ऑक्शन में किया कमाल, अभी तक के दूसरे महंगे खिलाड़ी ()
आईपीएल 2017 के नीलामी में पुणे सुपरजाएंट टीम ने इंग्लैंड के ऑलराउंर बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रूपये में खरीद कर तहलका मचा दिया। आईपीएल के इतिहास में बेन स्टोक्स ऐसे पहले इंग्लैंड खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें सबसे रकम मिली है। लाइव ऑक्शन
तो वहीं अभी तक के ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को तौर पर टाइमल मिल्स को 12 करोड़ में आऱसीबी ने खरीदा।
अभी तक के नीलामी में सबसे हैरानी वाली बात रही कि इमरान ताहिर, इशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया है।