Advertisement

आईपीएल में मिले 12 करोड़ रूपए से टाइमल मिल्स अपना ये सपना करेंगे पूरा

लंदन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 10वें संस्करण में 12 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस पैसे से अपने घर के सपने को पूरा करेंगे। मिल्स को फरवरी

Advertisement
 tymal mills to buy his dream home from ipl money
tymal mills to buy his dream home from ipl money ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2017 • 06:36 PM

लंदन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 10वें संस्करण में 12 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस पैसे से अपने घर के सपने को पूरा करेंगे। मिल्स को फरवरी में हुई निलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा है। मिल्स का कहना है कि उनके लिए यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि इतना पैसा उनके पास आने वाला है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2017 • 06:36 PM

दो साल पहले पीठ की समस्या से जूझ रहे मिल्स को कहा गया था कि वह फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे लेकिन मिल्स ने उस स्थिति से अपने आप को बाहर निकाला और फिर एक नई तथा दिलचस्प कहानी की रचना की। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिल्स के हवाले से लिखा है, "मुझे घर खरीदने की जरूरत है। यह मेरे लिए पहली चीज होगी। मुझे घर खीरदना है ताकि किराया देने की चिंता न हो। मुझे सिर्फ अपने बिल चुकाने हों ताकि अगर भविष्य में कुछ बुरा भी होता है तो मुझे रहने की चिंता न करनी पड़े।"

उन्होंने कहा, "मुझे अभी तक यह हकीकत नहीं लग रहा है और तब तक नहीं लगेगा जब तक मेरे खाते में यह पैसा नहीं आ जाता। मुझे इस रकम को हासिल करने के लिए कुछ प्रबंध करने होंगे। इससे पहले मैंने इतना पैसा नहीं देखा है इसलिए मुझे वित्तीय सलाहाकार की जरूरत पड़ेगी साथ ही अपने लेखाकार से बात करनी होगी।"

उन्होंने कहा, "यह हकीकत में काफी बड़ी रकम है। मैं इसके बारे में नहीं सोचा था।"मिल्स के जीवन में आए इस बदलाव से उनकी मां को भी काफी खुशी होगी।

मिल्स ने कहा, "वह इस समय मुझसे कुछ नहीं लेंगी। वह महान हैं, वह निश्चित ही सभी चीजों पर अपनी निगाह रखेंगी।"

मिल्स का साथ ही मानना है कि भारी भरकम रकम मिलने के बाद उन पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा, "जिस रकम में मुझे खरीदा गया है उसे देखकर मुझसे काफी उम्मीदें होंगी। मुझे इस बात का पता है।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement