लंदन, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 10वें संस्करण में 12 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस पैसे से अपने घर के सपने को पूरा करेंगे। मिल्स को फरवरी में हुई निलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा है। मिल्स का कहना है कि उनके लिए यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि इतना पैसा उनके पास आने वाला है।
दो साल पहले पीठ की समस्या से जूझ रहे मिल्स को कहा गया था कि वह फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे लेकिन मिल्स ने उस स्थिति से अपने आप को बाहर निकाला और फिर एक नई तथा दिलचस्प कहानी की रचना की।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिल्स के हवाले से लिखा है, "मुझे घर खरीदने की जरूरत है। यह मेरे लिए पहली चीज होगी। मुझे घर खीरदना है ताकि किराया देने की चिंता न हो। मुझे सिर्फ अपने बिल चुकाने हों ताकि अगर भविष्य में कुछ बुरा भी होता है तो मुझे रहने की चिंता न करनी पड़े।"