अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को होगी ये परेशानी, कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा
मुंबई, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि अगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम के युवा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड की परिस्थतियों से जल्दी तालमेल बिठाना
मुंबई, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि अगले महीने से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम के युवा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड की परिस्थतियों से जल्दी तालमेल बिठाना होगा।
अगले महीने 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है।
Trending
बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले द्रविड़ ने कहा, "यहां परिस्थतियां ऐसी हैं जिनमें टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं खेला है, यह इनके लिए अलग तरह की चुनौती है इसलिए यहां सफलता हासिल करने के लिए टीम के खिलाड़ियों को यहां की स्थितियों से जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा।"कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
उन्होंने कहा, "बेंगलुरू में लगाए गए शिविर में हमने उसी तरह की परिस्थतियों में रहने की कोशिश की थी, लेकिन पूरे तरीके से ऐसा कर पाना मुश्किल होता है।"
द्रविड़ ने कहा कि कई खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलने का अनुभव इस टीम को फायदा पहुंचाएगा।