India U19 vs Bangladesh U19: अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के अर्धशतक, विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने शनिवार (17 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम अनुसार 18 रन से हरा दिया। भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश का स्कोर 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन था। इसके बाद बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते काफी देर खेल रूका रहा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के चलते बांग्लादेश को 29 ओवर में जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला। यानी बारिश के बाद बांग्लादेश को 70 गेंदों में 75 रन की दरकार।
बांग्लादेश के लिए कप्तान एमडी अज़ीज़ुल हकीम तमीम टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 72 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज ने एमडी रिफत बेग ने 37 गेंदों में 37 रन बनाए। इनके अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं चला। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के आखिरी 8 विकेट 40 रन के भीतर गिरे।