अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, ऐसा कर रचा इतिहास
क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड), 24 जनवरी | अली जरयाब आसिफ (नाबाद 74) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान ने हेग्ले ओवल
क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड), 24 जनवरी | अली जरयाब आसिफ (नाबाद 74) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए इस क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने वांडिले मकवेतु (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 189 रनों का स्कोर बनाया। इस पारी में टीम के लिए जेसन नीमांड ने 36 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए मुहम्मद मूसा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। लेकिन, जरयाब ने टीम की पारी को संभाले रखा और अपनी अर्धशतकीय पारी से उसे लक्ष्य तक पहुंचाया।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए नीमांड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाने वाले जरयाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के अलावा, आस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 31 रनों से हराया था।
8th time that Pakistan have reached the semi finals stage in U19 World Cups, joint-most along with Australia. Of the previous 7 semi-finals, Pakistan have won 5 and lost only two.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) January 24, 2018
Pakistan's semi-final this year will be against India or Bangladesh. #U19CWC