United Arab Emirates vs Afghanistan T20I Highlights: कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) और शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) की शानदार गेंदबाजी, वहीं इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) और सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (1 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 38 रन से हरा दिया। दो मैच में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है औऱ यूएई की टीम की लगातार दूसरी हार।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों में 63 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिल लर दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।
यूएई के लिए सागीर खान और मोहम्मद रोहिद खान ने 2-2 विकेट हासिल किए।