UAE Afghanistan and Pakistan T20I Tri Series 2025: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि एशिया कप की तैयारियों के लिए यह सीरीज अहम है, जो 9 सितंबर से यूएई में ही खेला जाएगा।
हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फ़ारूक़ और मुहम्मद जवादुल्लाह को टीम में मौका मिला है। यूएई के लिए आखिरी टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे आकिफ़ राजा, मतिउल्लाह खान और ज़ुहैब ज़ुबैर बाहर गए हैं।
28 साल के कौशिक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ स्पिन गेंदबाजी में योगदान दे सकते है। उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था। 32 साल के मीडिया पेसर सिद्दकी की वापसी हुई है, उन्होंने 59 वनडे और 71 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 76 और 96 विकेट लिए हैं।