Justin Langer (IANS)
मेलबर्न, 1 मई| लंबे समय बाद टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टीम का लक्ष्य भारत को भारत में हराना है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत को पहले स्थान से हटा लंबे अरसे बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
लैंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "हम सभी जानते हैं कि यह रैंकिंग कितनी अस्थिर है लेकिन इस समय यह चेहरे पर हंसी लाने के लिए निश्चित तौर पर अच्छी है।"
उन्होंने कहा, "हम जो टीम बनना चाहते हैं वहां तक पहुंचने में अभी हमें काफी काम करना है, लेकिन आखिरी कुछ वर्षो में हमने न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी अच्छा किया है।"