13 फरवरी, नई दिल्ली (CRCIEKTNMORE)। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए अकमल पेशावर जालमी के गेंदबाज हसन अली की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। गिब्स 23 बार टी-20 क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए हैं। जबकि पेशावर के खिलाफ हुए इस मुकाबले में अकमल 24वीं बार जीरो पर आउट हुए।
इस मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (23 बार) हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 18 बार और हरभजन सिंह 17 बार टी-20 क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए हैं।