वर्ल्ड कप नॉकआउट में दो बार 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं
नई दिल्ली, 26 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उमेश ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले उमेश ने 19 मार्च को मेलबर्न में बांग्लादेश के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में 31 रन देकर चार विकेट लिए थे।
उमेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 में अब तक भारत की ओर से सबसे अधिक 18 विकेट हासिल किए हैं। वह अपने वन डे करियर के 48 मैचों में अब तक 67 विकेट ले चुके हैं। 27 साल के उमेश ने अब तक तीन मौकों पर पारी में चार विकेट लिए हैं, इनमें से दो मौकों वर्ल्ड कप के दौरान ही आए हैं।
Trending
एजेंसी