केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली ने अनुभवी इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया और टेस्ट के दूसरे दिन उमेश ने ये साबित भी कर दिया कि क्यों विराट ने उन पर इतना भरोसा जताया था। उमेश ने खतरनाक दिख रहे केशव महाराज को क्लीन बोल्ड करके भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।
ये 21वें ओवर की दूसरी गेंद थी जिसका महाराज को बिल्कुल भी नहीं पता लगा और उमेश की इस गेंद ने मिडल स्टंप को उखाड़ कर ही दम लिया। उमेश की इस विकेट को आप जितनी बार देखेंगे आपका इसे उतनी ही बार दोबारा देखने का मन करेगा।
अपना विकेट गंवाने के बाद महाराज का मुंह लटका हुआ दिखा और वो निराशा में पवेलियन की ओर जाते हुए दिखे। फिलहाल ताज़ा समाचार लिखे जाने तक अफ्रीकी टीम ने 61 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं और यहां से भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि जल्द से जल्द साउथ अफ्रीकी पारी को खत्म किया जाए ताकि थोड़ी बहुत लीड मिल सके।
Umesh you beauty #SAvIND pic.twitter.com/rt509kVHb2
— Vijay Jamuna (@vijayku95961823) January 12, 2022