भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) आईपीएल (IPL 2025) के आगामी सीजन के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में उमेश यादव ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था जिस पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया। यही वजह है अब उमेश यादव ने अपना दिल खोला है और ये साफ कर दिया है कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना उनके लिए चौंकाने वाला था।
उमेश यादव ने IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर अपनी बात रखी। वो बोले, 'मेरे लिए ये काफी शॉकिंग था। मैं पिछले 15 सालों से खेल रहा हूं। निश्चित रूप से ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था। और क्यों झूठ बोलूं मैं, मुझे बुरा भी लगा। इतने साल खेलने के बाद, 150-200 मैच खेलने के बाद आप सेलेक्ट नहीं होते तो ये शॉकिंग होता है।'
गौरतलब है कि इसी के साथ उमेश यादव ने दुनिया के सामने अपने फ्यूचर प्लान भी साफ कर दिए। उमेश भले ही आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नहीं चुने गए हों, हालांकि इसके बावजूद वो हार मानने के मूड में नहीं हैं।