Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: उमेश यादव ने 'नाइट वॉचमैन' को दिखाए दिन में तारे, शुभमल गिल ने डाइव मारकर पकड़ी हैरतअंगेज कैच

तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सोमवार (29 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नाइट वॉचमैन विलियम समरविल (William Somerville) को आउट कर पांचवें और आखिरी दिन की पहली सफलता...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2021 • 12:46 PM
Umesh Yadav removes William Somerville,Shubman Gill dives forward for a lovely low catch,Watch Video
Umesh Yadav removes William Somerville,Shubman Gill dives forward for a lovely low catch,Watch Video (Image Source: Twitter)
Advertisement

तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सोमवार (29 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नाइट वॉचमैन विलियम समरविल (William Somerville) को आउट कर पांचवें और आखिरी दिन की पहली सफलता दिलाई। शानदार बल्लेबाजी कर रहे समरविल ने 110 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए। 

बता दें कि पांचवें दिन पहले सत्र में भारत को एक भी विकेट नहीं मिला औऱ समरविल ने टॉम लैथम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। लेकिन लंच के बाद पहली गेंद पर उमेश ने समरविल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

Trending


उमेश ने शरीर की लाइन में तेज शॉर्ट गेंद डाली, जिसे समरविल पुल करने चले गए। लेकिन इस दौरान वह बिल्कुल संतुलन में नहीं दिखे, गेंद डीप फाइन लेग की तरफ गई और वहां मौजूद शुभमन गिल (Shubman Gill Catch) ने आगे की तरफ डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लपका। इस शानदार कैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने गिल की हौसला अफजाई की। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

चौथे दिन भारत ने श्रेयस अय्यर (65) औऱ रिद्धिमान साहा (नाबाद 61) की शानदार अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 49 रनों की बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के सामनें जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बनाए थे।   
 


Cricket Scorecard

Advertisement