ऐतिहासिक टेस्ट मैच में उमेश यादव ने रचा इतिहास, जहीर खान के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
15 जून, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। उमेश यादव ने जैसे ही अफगानिस्तान बल्लेबाज रहमत शाह को एलबी डब्लू आउट किया वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट
15 जून, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। उमेश यादव ने जैसे ही अफगानिस्तान बल्लेबाज रहमत शाह को एलबी डब्लू आउट किया वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए।
भारत के तरफ से 100 विकेट चटकाने का कमाल करने वाले उमेश यादव 8वें तेज गेंदबाज बन गए तो वहीं 22वें भारतीय गेंदबाज बने जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने का कमाल दर्ज हो।
Trending
उमेश यादव ने 37वें टेस्ट मैच में 100 विकेट अपने करियर में हासिल कर लिए। ऐसा करते ही उमेशयादव ने जहीर खान की बराबरी कर ली।
जहीर खान ने भी अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट 37वें टेस्ट मैच के दौरान चटकाए थे। इसके साथ - साथ उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा करने वाले सबसे उम्र दराज गेंदबाज बन गए हैं। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
उमेश यादव ने ऐसा कारनामा 30 साल 233 दिन के दौरान किया है तो वहीं इससे पहले उम्रदराज गेंदबाज जिन्होंने 100 विकेट चटकाने का कमाल किया था वो गेंदबाज थे भारत के करसन घावरी जिन्होंने 29 साल और 310 दिन की उम्र में 100 विकेट लिए थे।
Umesh Yadav's 100 Test wkts:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 15, 2018
- Eight Indian pacer to the landmark
- Joint slowest (37 Tests) alongside Zaheer Khan for India
- Oldest to the milestone (30y 233d) surpassing Karsan Ghavri (29y 310d)#INDvAFG