इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से तो फ्लॉप चल रहे हैं लेकिन गेंद से वो अपनी टीम के लिए कई अहम विकेट चटका रहे हैं और शनिवार (17 फरवरी) को राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी उन्होंने इंग्लैंड को एक बड़ा विकेट दिलाने का काम किया। रूट ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके गेंद से अपना अच्छा जादू जारी रखा।
रोहित शर्मा ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था और वो दूसरी पारी में भी अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान रोहित ने रूट को हल्के में लेने की कोशिश की और यही गलती उन पर भारी पड़ गई। ऑफ स्पिनर ने स्टंप्स पर फुल लेंथ गेंद फेंकी और रोहित स्वीप शॉट से चूक गए। हालांकि, इंग्लिश खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया लेकिन रूट ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रिव्यू लेने के लिए कहा और यहीं से कहानी बदल गई।
टीवी रिप्ले में देखने से पता चला कि गेंद लाइन में पिच होने के बाद सीधा स्टंप्स में जा रही थी और इसमें कोई बल्ला भी शामिल नहीं था। इसलिए रोहित शर्मा को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। आउट होने से पहले रोहित ने 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। उनके आउट होने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।