Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी एलीट पैनल में बने रहेंगे अंपायर एस. रवि

दुबई, 7 जून (CRICKETNMORE): भारतीय अंपायर सुंदरराम रवि को उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में बनाए रखा गया। यह जानकारी बीसीसीआई डॉट टीवी ने दी है। एक और भारतीय

Advertisement
सुंदरराम रवि
सुंदरराम रवि ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 07, 2016 • 04:55 PM

दुबई, 7 जून (CRICKETNMORE): भारतीय अंपायर सुंदरराम रवि को उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में बनाए रखा गया। यह जानकारी बीसीसीआई डॉट टीवी ने दी है। एक और भारतीय अंपायर सी. शम्सुद्दीन को आने वाले सत्र के लिए उभरते हुए अंपायरों के पैनल में शामिल किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 07, 2016 • 04:55 PM

रवि ने 11 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है जिसमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में हुआ पहला दिन-रात का टेस्ट मैच भी शामिल है। 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय अंपायरिंग में पदार्पण करने वाले रवि ने 26 एकदिवसीय और 18 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है। 

Trending

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "शम्सुद्दीन की प्रगति और रवि को एलीट पैनल में बनाए रखना बताता है कि बीसीसीआई भारत में अंपायरिंग के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह अंपायरों को बड़े पैमाने पर तैयार कर रही है।"

बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई लगातार अंतराल पर कार्यक्रम चलाती है और यह कार्यक्रम अंपायरों को मैदान पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन, टीवी अंपायर के तौर पर तकनीक के उपयोग, क्रिकेट के नियमों और खेलने की परिस्थिति के बारे में बताते हैं।"

बयान में कहा गया है, "पिछले साल से, हमने अंपायरों के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी शुरू कर दिया है ताकि वह अपनी संप्रेषण क्षमता को सुधार सकें। यह कोर्स ब्रिटिश परिषद के विशेषज्ञों द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में (पूर्व अंपायर) साइमन टोफेल का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement