साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में पाकिस्तान की जीत लेकिन शोएब मलिक के साथ हो गई ऐसी हरकत
7 फरवरी। सेचुरियन में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 27 रनों से शानदार जीत मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज का समापन जीत के साथ किया। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि
7 फरवरी। सेचुरियन में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को 27 रनों से शानदार जीत मिली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज का समापन जीत के साथ किया।
Trending
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम पहले 2 टी-20 मैच जीतक सीरीज अपने नाम पहले ही कर चूकी थी। तीसरे टी-20 की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
इस मैच में शादाब खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। शादाब खान ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान आखिरी समय में 22 रन की नाबाद पारी भी खेली।
इसके अलावा इस मैच में सबसे बड़ा हाइलाइट्स शोएब मलिक का रन आउट रहा जिसने फैन्स के बीच खुब सुर्खियां बटोरी। आपको बता दें कि शोएब मलिक 18 रन बनाकर रन आउट हुए और मलिक के रन आउट ने फैन्स का काफी मनोरंजन किया।
गौरतलब है कि शोएब मलिक और बल्लेबाज हुसैन तलत के साथ गलतफहमी हुई जिसके कारण शोएब मलिक रन आउट हुए। दोनों बल्लेबाज रन लेने के क्रम में एक दूसरे के इशारे को समझ नहीं पाए और गलतफहमी में नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंच गए।
इसके बाद टीवी अंपायर ने रन आउट का फैसला लेने में काफी समय लगाया और हर कोई टीवी अंपायर के द्वारा जल्द फैसला ना लेने पर ट्विट कर काफी आलोचना की और काफी मजे भी लिए।
आखिरी में टीवी अंपायर ने पाया कि शोएब मलिक नॉन स्ट्राइक छोर पर लेट से पहुंचते जिसके कारण उन्हें आउट देना पड़ा। देखिए मजेदार वीडियो►
@realshoaibmalik Run Out#SAvPAK #PAKvSA #Cricket pic.twitter.com/VmHGjjeF5c
— Sarmad Mangi (@Its_Frienzi) February 6, 2019