Advertisement

अंपायर के फैसले का कुछ इस तरह से जताया श्रीलंकाई टीम ने विरोध

जून 13, लंदन (CRICKETNMORE): क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंपायर के फैसले से बवाल मच गया। दरअसल हुआ कुछ यूं

Advertisement
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2016 • 07:09 PM

जून 13, लंदन (CRICKETNMORE): क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंपायर के फैसले से बवाल मच गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2016 • 07:09 PM

दरअसल हुआ कुछ यूं कि बारिश की वजह से विलम्ब से शुरू हुए खेल ने उस वक्त एक विवादास्पद मोड़ ले लिया जब नुवान कुलशेखरा की एक गेंद एलेक्स हेल्स को छकाती हुई स्टम्प ले उड़ी।

Trending

श्रीलंकाई फील्डर खुशी से झूम उठे थे कि तुरन्त अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया।

अंपायर के इस फैसले से नाखुश श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लॉड्स की बालकनी में अपने देश का झंडा लगा दिया। 

आपको बता दे रिप्ले के मुताबिक बॉलर नुवान प्रदीप का पैर थोड़ा अंदर था, जिससे साफ तौर पर यह पता चलता है कि अंपायर ने गलत फैसला सुना दिया। हालांकि अंपायर रोड टकर ने अपने गलत फैसले के लिए बाद में माफी मांग ली।

अंपायर के गलत फैसले का फायदा इंग्लैंड की टीम को मिली। जिस वक्त एलेक्स हेल्स बोल्ड हुए थे तो उस समय वे 58 रन के स्कोर पर थे। एलेक्स के बोल्ड होने पर श्रीलंकाई टीम को थोड़ी राहत मिल सकती थी। हेल्स ने इसी मौके का पूर-पूरा फायदा उठाते हुए 94 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे लेवल पर पहुंचा दिया।

गौरतबल है कि मैरिलेबोन क्रिकेट क्लब के नियम के अनुसार दोनों ही देश के पवेलियन पर दूसरे देश का फ्लेग नहीं लहराया जा सकता। मैरिलेबोन क्रिकेट क्लब के आदेश पर बाद में श्रीलंकाई टीम के झंटा हटा लिया।

अंपायर के इस फैसले की निंदा करते हुए श्रीलंकाई टीम के कोच ग्राहम फोर्ड ने आईसीसी से जांच के लिए तकनीक के इस्तेमाल की अपील की। फोर्ड ने आगे कहा कि आईसीसी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। यदि फील्ड अंपायर कोई गलत फैसला देता है तो उसे थर्ड अंपायर के लिए छोड़ा जाना चाहिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement