इंग्लैंड बनाम श्रीलंका ()
जून 13, लंदन (CRICKETNMORE): क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंपायर के फैसले से बवाल मच गया।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि बारिश की वजह से विलम्ब से शुरू हुए खेल ने उस वक्त एक विवादास्पद मोड़ ले लिया जब नुवान कुलशेखरा की एक गेंद एलेक्स हेल्स को छकाती हुई स्टम्प ले उड़ी।
श्रीलंकाई फील्डर खुशी से झूम उठे थे कि तुरन्त अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया।