WATCH बांग्लादेश- वेस्टइंडीज तीसरे टी-20 में अंपायर ने सरेआम की बईमानी, आउट हुए बल्लेबाज को दिया नॉट आउट
ढाका, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इविन लुइस (89) के बाद कीमो पॉल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50...
ढाका, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इविन लुइस (89) के बाद कीमो पॉल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने लुइस की तूफानी पारी की मदद से 19.2 ओवरों में 190 रन बनाए थे।
मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 17 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
आपको बता दे ंकि इस मैच में अंपायर से बहुत बड़ी गलती भी हुई जिसके कारण मैच लगभग 10 मिनट तक रूका रहा था। हुआ ये था कि जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के चौथे ओवर में वेस्टइंडीज गेंदबाज वेस्टइंडीज गेंदबाज ओशेन थॉमस की गेंद पर लिटन दास ने हवा में शॉट खेला जिसे फील्डर ने कैच कर लिया लेकिन बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद ने गेंद को नो बॉल करार दिया । ऐसे में जब टीवी पर रिप्ले देखा गया तो गेंद नो बॉल नहीं थी।
जिसके बाद वेस्टइंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट काफी खफा हो गए और अंपायर ने आउट की अपील करने लगे। यहां तक कि कार्लोस ब्रेथवेट ने अंपायर के इस नो बॉल फैसले पर डीआरएस लेने की मांग भी कर डाली।
अंपायर से बहस बढ़ता देख मैच रैफरी के आना पड़ा और काफी बहस करने के बाद मैच के दोबारा शुरू किया गया। मैच रैफरी ने क्रिकेट के नियमों का हवाला देखकर कहा कि फील्डर अंपायर ने जो फैसला लिया है वो सर्वोपरी होगा और साथ ही नो बॉल पर डीआरएस जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
आखिर में लिटन दास नॉट आउट रहे लेकिन अंपायर के इस फैसले से वेस्टइंडीज फैन्स और कप्तान काफी खफा दिखें। देखिए वीडियो
Um.... Wtf! This is so dodgy. Match fixing from the umpire? pic.twitter.com/gxpaL2gRgN
— JT (@jt715) December 22, 2018