ढाका, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इविन लुइस (89) के बाद कीमो पॉल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने लुइस की तूफानी पारी की मदद से 19.2 ओवरों में 190 रन बनाए थे।
मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 17 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दे ंकि इस मैच में अंपायर से बहुत बड़ी गलती भी हुई जिसके कारण मैच लगभग 10 मिनट तक रूका रहा था। हुआ ये था कि जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के चौथे ओवर में वेस्टइंडीज गेंदबाज वेस्टइंडीज गेंदबाज ओशेन थॉमस की गेंद पर लिटन दास ने हवा में शॉट खेला जिसे फील्डर ने कैच कर लिया लेकिन बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद ने गेंद को नो बॉल करार दिया । ऐसे में जब टीवी पर रिप्ले देखा गया तो गेंद नो बॉल नहीं थी।