IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की लुटिया डूबोने का काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ 141 रन ही बनाए। हालांकि, इस मैच में भी गेंदबाज़ों ने टीम की लाज़ बचाने का काम किया।
आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में भी सभी का ध्यान 21 वर्षीय उमरान मलिक पर थी और उन्होंने ना सिर्फ अपनी रफ्तार से सभी को आकर्षित किया बल्कि आईपीएल में भी अपना पहला विकेट हासिल कर लिया। मलिक ने आरसीबी के विकेटकीपर केएस भरत को आउट करके अपना पहला विकेट हासिल किया।
इस विकेट के अलावा जम्मू के इस लड़के ने जिस तरह की रफ्तार दिखाई है उसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है। आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में तो मलिक ने हद करते हुए लगातार पांच गेंदें 150kmph की स्पीड से डाल दी।