Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : जम्मू के लड़के ने मचाया गदर, 1 ओवर में पांच गेंदें हुई 150kmph के पार

IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की लुटिया डूबोने का काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 06, 2021 • 22:41 PM
Cricket Image for VIDEO : जम्मू के लड़के ने मचाया गदर, 1 ओवर में पांच गेंदें हुई 150kmph के पार
Cricket Image for VIDEO : जम्मू के लड़के ने मचाया गदर, 1 ओवर में पांच गेंदें हुई 150kmph के पार (Image Source: Google)
Advertisement

IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की लुटिया डूबोने का काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ 141 रन ही बनाए। हालांकि, इस मैच में भी गेंदबाज़ों ने टीम की लाज़ बचाने का काम किया।

आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में भी सभी का ध्यान 21 वर्षीय उमरान मलिक पर थी और उन्होंने ना सिर्फ अपनी रफ्तार से सभी को आकर्षित किया बल्कि आईपीएल में भी अपना पहला विकेट हासिल कर लिया। मलिक ने आरसीबी के विकेटकीपर केएस भरत को आउट करके अपना पहला विकेट हासिल किया।

Trending


इस विकेट के अलावा जम्मू के इस लड़के ने जिस तरह की रफ्तार दिखाई है उसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है। आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में तो मलिक ने हद करते हुए लगातार पांच गेंदें 150kmph की स्पीड से डाल दी।

यहां देखिए मलिक की आग उगलती गेंदें

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस दौरान मलिक ने इस ओवर की चौथी गेंद 153 kmph की स्पीड से डालकर कमेंटेटर्स की तारीफ तो बटोरी ही लेकिन सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही बटोरी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मेगा ऑक्शन में इस स्पीडस्टर को कौन सी टीम अपने खेमे में शामिल करती है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement