Advertisement

VIDEO : वनडे डेब्यू पर'जम्मू एक्सप्रेस' का धमाल, कॉनवे को दिखाई पवेलियन की राह

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में उमरान मलिक ने अपना डेब्यू किया और इस डेब्यू में उन्होंने एक नहीं दो विकेट चटकाकर दुनिया को बता दिया कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : वनडे डेब्यू पर'जम्मू एक्सप्रेस' का धमाल, कॉनवे को दिखाई पवेलियन की राह
Cricket Image for VIDEO : वनडे डेब्यू पर'जम्मू एक्सप्रेस' का धमाल, कॉनवे को दिखाई पवेलियन की राह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 25, 2022 • 01:05 PM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में उमरान मलिक को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। उमरान ने न्यूज़ीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को आउट करके अपना पहला वनडे विकेट चटकाया। ये उमरान का तीसरा ओवर था और पारी का 15वां ओवर था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 25, 2022 • 01:05 PM

इस ओवर की पहली ही गेंद पर कॉनवे ने एक तेज़ शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। अपना पहला विकेट लेने के बाद उमरान का जश्न देखने लायक था जबकि कॉनवे के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी।

Trending

हालांकि, उमरान एक विकेट से संतोष कहां करने वाले थे, कॉनवे को आउट करने के बाद उमरान ने डेरिल मिचेल को भी पवेलियन की राह दिखाई और अपने डेब्यू पर दूसरा विकेट हासिल किया। इस मैच में उमरान की तेज़ गेंदबाज़ी ने कीवी बल्लेबाज़ों का जीना मुहाल कर दिया। यहां तक कि केन विलियमसन भी उमरान की रफ्तार के आगे पानी भरते हुए दिखे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 307 रनों का टारगेट रखा। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन ने धीमी शुरुआत की, लेकिन महत्वपूर्ण रूप से नई गेंद को ये जोड़ी झेल गई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद बाकी का काम मिडल ऑर्डर ने कर दिखाया और टीम को 306 तक पहुंचाया।

Advertisement

Advertisement