Unbeaten Pakistan become first team to seal semifinals berth in T20 World Cup 2021 (Image Source: Twitter)
सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक और उनके गेंदबाजों के एक और शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को यहां मंगलवार को आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मैच में नामीबिया को 45 रन से हराने में मदद की।
बाबर (70) और रिजवान (नाबाद 79) ने धीरे-धीरे शुरुआत की, लेकिन बाद में पारी में धमाका किया, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 189/2 के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर एक और सौ रन की साझेदारी करने में मदद की।