India vs England Oval Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। 89 साल में भारतीय टीम की ओवल स्टेडियम में यह तीसरी टेस्ट जीत है। ओवल में मिली इन जीत में एक गजब संयोग देखने को मिला है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर पहली पारी में 23 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट) की 118 रन की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया और अंत में भारत को जीत मिली।
इससे पहले मिली जो जीत में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। भारत को इंग्लैंड की धरती पर पहली टेस्ट जीत साल 1971 में ओवल स्टेडियम में मिली थी। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। फिर इंग्लैंड ने पहली पारी में बढ़त भी हासिल की थी। उस मैच में दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान अजीत वाडेकर ने टॉप स्कोरर रहे थे। बता दें कि उस समय अजीत भी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे।