Advertisement

शानदार रही कोहली की पारी: फिंच

एडिलेड, 26 जनवरी | आस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने मंगलवार को भारत के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली की नायाब पारी के लिए उनकी जमकर सराहना की। भारतीय टीम ने कोहली (नाबाद 90) के व्यक्तिगत

Advertisement
शानदार रही कोहली की पारी: फिंच
शानदार रही कोहली की पारी: फिंच ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2016 • 09:14 PM

एडिलेड, 26 जनवरी | आस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने मंगलवार को भारत के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली की नायाब पारी के लिए उनकी जमकर सराहना की। भारतीय टीम ने कोहली (नाबाद 90) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर और सुरेश रैना (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए निभाई गई उनकी 134 रनों की साझेदारी के बल पर आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 19.3 ओवरों में 151 रनों पर आस्ट्रेलियाई पारी समेटते हुए भारत को 37 रनों से जीत दिला दी।

मैच के बाद फिंच ने कहा, "हमने अपनी क्षमता से कमतर खेला और कोहली की पारी तो अविश्वसनीय रही। हम भारतीय गेंदबाजों को पिच से मिल रही स्पिन से हैरान थे। हमारे पास आठ विशेषज्ञ बल्लेबाज थे और जेम्स फॉल्कनर जैसा हरफनमौला खिलाड़ी। कुल मिलाकर हमारे पास इस लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज थे।" फिंच ने कहा, "मेरे खयाल से हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। संभवत: हमने 10 से 15 रन अधिक गंवाए। 170 रनों का लक्ष्य थोड़ा आसान होता। कृत्रिम रोशनी में गेंद धीमी पड़ने लगी थी और हमारे शुरुआती बल्लेबाज खुद को इसके अनुकूल ढाल नहीं पाए।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2016 • 09:14 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement