Akila Dananjaya (Google Search)
कोलंबो, 22 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अकिला धनंजय की जगह ऑफ स्पिनर निशान पैरीस को टीम में शामिल किया है।
आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अकिला को पहले मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था। उन्हें अब शुक्रवार को ब्रिस्बेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर अपनी गेंदबाजी एक्शन के दौर से गुजरना होगा।
अकिला पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगने के बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की इजाजत दी गई थी जहां उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे।