8 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के वैन्यू को लेकर भ्रम की स्थिति उत्तपन हो गई है। बीसीसीआई ने गुरुवार (7 सितंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली लिमेटेड ओवर सीरीज के शेड्यूल का एलान किया था। इसके अनुसार भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कानपुर स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इस मुकाबले को लखनऊ में कराना चाहता है।
यूपीसीए ( उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ) इस मुकाबले को लखनऊ में बने नए स्टेडियम में करवाना चाहता है, जहां अभी दलीप ट्रॉफी 2017 का ओपनिंग मैच खेला जा रहा है। ये स्टेडियम अब भी निर्माणाधीन है और एक इंटरनेशनल लेवल के मुकाबले को आयोजित करने की बुनियादी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा इस स्टेडियम को अभी तक इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने के लिए आईसीसी से अनुमति नहीं मिली है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि काम बहुत तेजी से चल रहा है और अगले 40 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैच ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा।