अंडर 19 वर्ल्ड कप में बने ऐसे रिकॉर्ड जिसकी कल्पना करना मुश्किल है, जानिए
23 जनवरी, न्यूजीलैंड (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज लोएड पोप ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ मैच में 8 विकेट लेकर इतिहार रच दिया तो वहीं श्रीलंका अंडर 19 टीम के बल्लेबाज हिसिता बयागोडा ने केन्या के खिलाफ
23 जनवरी, न्यूजीलैंड (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज लोएड पोप ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ मैच में 8 विकेट लेकर इतिहार रच दिया तो वहीं श्रीलंका अंडर 19 टीम के बल्लेबाज हिसिता बयागोडा ने केन्या के खिलाफ मैच में 191 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
सबसे पहले बात करते हैं ऑस्ट्रेलियाई युवा गेंदबाज लोएड पोप के बारे में। लोएड पोप ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 35 रन देकर 8 विकेट चटकाए।
ऐसा करते ही लोएड पोप अंडर 19 वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लोएड पोप के इस गेंदबाजी परफॉर्मेंस से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज जेसन रैल्स्टन हैं जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप के दौरान पापुआ न्यू गिनी टीम के खिलाफ मैच में 15 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा श्रीलंका के गेंदबाज जीवन मेंडिस ने साल 2002 में जिम्बाब्वे अंडर 19 टीम के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
WATCH: An Adelaide Hills teenager is the talk of the cricket world, after guiding Australia to a miracle win in the under-19 World Cup. @VSchwarz9 #9News pic.twitter.com/eZUopgTo6j
— Nine News Adelaide (@9NewsAdel) January 23, 2018