Cricket Image for Under-19 World Cup : इंग्लैंड कप्तान टॉम पस्र्ट की 154 रनों की आंधी तले उड़ा यूएई, (Image Source: Google)
इंग्लैंड के कप्तान टॉम पस्र्ट ने यूएई के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड के ग्रुप ए मैच में नाबाद 154 रन बनाकर टीम ने 189 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को यहां वार्नर पार्क में मैच खेला गया। अब क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के साथ खेलने के लिए यूएई और बांग्लादेश के बीच चयन किया जाएगा।
इंग्लैंड के कप्तान पस्र्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान ने नंबर 3 पर आने के बाद 119 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से शानदार शतक लगाते हुए 154 रन की पारी खेली। वहीं, बेथल ने अर्धशतक लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस ने 42 बनाए।
पर्स्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ खेली थी।