Joel Wilson and Chris Gaffaney (Google Search)
28 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस समय पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मैचों के लिए दो नए अंपायर देखने को मिलेंगे। खराब अंपायरिंग के चलते जोएल विल्सन और क्रिस गैफेनी को इस सीरीज से हटा दिया गया है। इन दोनों द्वारा अब तक खेले गए मुकाबलों के दौरान अंपायरिंग में कई गलतियां देखने को मिली।
लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गैफनी के 7 फैसले थर्ड अंपायर द्वारा बदले गए थे। वहीं पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 8 बार विल्सन के गलत फैसलों को थर्ड अंपायर ने बदला। तीसरे टेस्ट मैच मे विल्सन के गलत फैसले से पूरा मैच पलट गया था।