टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के राजनीतिक गलियारों में कदम रखने की अटकलें तेज हो गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बंगाल के दौरे पर हैं और शुक्रवार को उन्होंने सौरव गांगुली के घर जाकर डिनर किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अमित शाह सौरव गांगुली के घर बॉडीगार्ड्स से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे थे।
अमित शाह जब सौरव गांगुली के घर पहुंचे तब उनको और गांगुली को साथ देखने के लिए काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई जिसके बाद हाथ जोड़कर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। इसके अलावा अमित शाह और गांगुली की एक और तस्वीर काफी पसंद की जा रही है जिसमे अमित शाह को गांगुली के परिवार के सदस्यों के साथ खाने की मेज पर देखा गया। सौरव गांगुली के साथ उनकी पत्नी डोना को भी देखा गया था।
हालांकि, गांगुली ने राजनीति में आने की सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वो अमित शाह को काफी टाइम से जानते हैं और इसे राजनीति से जोड़कर ना देखा जाए।

