unique records achieved during India vs South Africa ODI series ()
15 फरवरी (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम ने पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में साउथ अफ्रीका टीम को 73 रन से हराकर पांचवां वनडे जीत लिया और साथ ही वनडे सीरीज में 4- 1 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत और साउथ अफीकी टीम के बीच आखिरी वनडे मैच अब 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस पूरे वनडे सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने जो शानदार औऱ आश्चर्यजनक रहे। आईए जानते है....
#1. यह पहली दफा है जब भारत की टीम कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज साउथ अफ्रीका धरती पर जीतने में सफल रही है। इससे पहले भारत की टीम साल 1992 में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ 5-2 से , 2006 में 0-4 से तो वहीं 2011 में भारत की टीम साउथ अफ्रीका धरती पर 3-2 से हारी थी। इसके साथ - साथ साल 2013 में साउथ अफ्रीका धरती पर भारत को 0-2 से वनडे सीरीज में हार मिली थी।









