United Arab Emirates vs Bangladesh, 1st T20I Match Report: परवेज हुसैन इमोन (Parvez Hossain Emon) के शानदार शतक के दम पर बांग्लादेश ने शनिवार (17 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में संयुक्त अरबम अमीरात (यूएई) को 27 रन से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज हुसैन इमोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। वह बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में शतक लगाया है। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।
यूएई के लिए मुहम्मद जवादुल्लाह ने 4 विकेट, मुहम्मद जुहैब. ध्रुव पाराशर औऱ मतिउल्लाह खान ने 1-1 विकेट लिया।