India vs UAE: कप्तान खालिद शाह (Khalid Shah) की तूफानी पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए Hong Kong Sixes 2025 के मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। तीन मुकाबलों में भारत की यह लगातार दूसरी हार है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कुवैत और यूएई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। पहले 3 बल्लेबाज भरत चिपली, प्रियांक पांचाल और स्टुअर्ट बिन्न्नी 12 रन के कुल स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाद अभिमन्यु मिथुन और कप्तान दिनेश कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
मिथुन ने 15 गेंदों में 312.50 की स्ट्राईर रेट से 50 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के जड़े और रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे।। वहीं कार्तिक ने 14 गेंदों में 300 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 42 रन बनाए, जिसमें चार चौके औ चार छक्के जड़े।