Advertisement

रिंकू सिंह: झाड़ू मारने की मिल रही थी नौकरी, परिवार पर था 5 लाख का कर्ज

रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेले जा रहे मैच में KKR ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। रिंकू सिंह का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा है।

Advertisement
Cricket Image for Unknown Facts Related To Kkr Batsmen Rinku Singh Offered Sweeper Job
Cricket Image for Unknown Facts Related To Kkr Batsmen Rinku Singh Offered Sweeper Job (rinku singh)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 23, 2022 • 05:22 PM

KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेले जा रहे 35वें मुकाबले में KKR ने रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में केकेआर ने इस खिलाड़ी को 55 लाख रुपए में खरीदा था। इससे पहले भी रिंकू सिंह केकेआर टीम का ही हिस्सा थे। रिंकू सिंह कौन हैं? रिंकू सिंह की बैकग्राउंड स्टोरी क्या है? फैंस के मन में तमाम सवाल हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 23, 2022 • 05:22 PM

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्में रिंकू सिंह का बचपन बेहद गरीबी में बीता है। रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू के पिता घर-घर जाकर सिलेंडर की डिलिवरी करने का काम करते थे। रिंकू सिंह को क्रिकेट खेलने का काफी शौक था लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा आया जब क्रिकेट का शौक उनसे दूर हो गया था।

Trending

जहां रिंकू सिंह का एक भाई ऑटो रिक्शा चलाता था वहीं उनका दूसरा भाई भी कोचिंग सेंटर में नौकरी करके परिवार की आर्थिक मदद करता था। रिंकू सिंह 9वीं फेल हैं ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के कारण उन्हें ढंग की नौकरी भी नहीं मिल रही थी। रिंकू ने जब अपने भाई से नौकरी दिलवाने की बात कही तब उनका भाई जहां उन्हें ले गया वहां उन्हें झाड़ू मारने की नौकरी मिल रही थी।

रिंकू सिंह ने उस वक्त जान लिया कि उनकी लाइफ अगर कोई बदल सकता है तो वो केवल और केवल क्रिकेट ही है। रिंकू सिंह ने क्रिकेट पर पूरा फोकस करने का मन बनाया और दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट के दौरान जब उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के तौर मोटरबाइक मिली तो ये मोरटबाइक उन्होंने अपने पापा को सिलेंडर डिलिवरी के लिए दे दी थी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर ने ऋषभ पंत को कहा-'लुक्खा', उर्वशी रौतेला के बाद ऋषभ पंत ने उसे भी किया ब्लॉक

रिंकू सिंह के परिवार पर 5 लाख का कर्ज भी था जिसे उन्होंने क्रिकेट खेलकर ही चुकाया। रिंकू सिंह ने 2014 में लिस्ट ए क्रिकेट में विदर्भ के खिलाफ डेब्यू किया था और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से टीम को तमाम मैच भी जितवाए। रिंकू सिंह को केकेआर की टीम में सबसे शानदार फील्डर के रूप में जाना जाता है।

Advertisement

Advertisement